राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, 5 गिरफ्तार
13-Aug-2023 4:38 PM
दिल्ली पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 अगस्त । दक्षिण दिल्ली पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी उच्च शिक्षा की डिग्री दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को धोखा देते थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान आशीष, अशफा और दानिश के रूप में हुई है जबकि गिरफ्तार महिलाओं के नाम गुप्त रखे गए हैं। 

पुलिस ने कहा कि कॉल सेंटर से चार कीपैड मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, पांच फोन, ग्राहकों का डेटा, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग की मुहर, आईएमई के खाली प्रवेश फॉर्म, रजिस्टर और डायरियां भी बरामद की हैं।

पुलिस ने कहा कि उन्हें कोटला मुबारकपुर में संचालित एक अवैध कॉल सेंटर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी और पता चला था कि आरोपी उच्च शिक्षा की डिग्री प्रदान करने के बहाने लोगों को धोखा दे रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उनसे पूछताछ की और कॉल सेंटर चलाने के लिए प्राधिकरण दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा, लेकिन वे कोई प्राधिकरण दस्तावेज पेश नहीं कर सके। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे उच्च शिक्षा की डिग्री दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगते थे। यह भी खुलासा किया कि वे प्रवेश, परीक्षा, फीस के नाम पर 25,000 रुपये से 30,000 रुपये तक की फीस लेते थे।

पुलिस ने कहा कि दानिश और नदीम इस धोखाधड़ी वाले टेली-कॉलिंग कार्यालय के मास्टरमाइंड थे और उन्होंने पकड़े गए सभी व्यक्तियों को भर्ती किया था। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news