ताजा खबर

प्रियंका गांधी पर एफ़आईआर: आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- "मुक़दमा क्यों जेल में डाल दें"
13-Aug-2023 6:31 PM
प्रियंका गांधी पर एफ़आईआर: आरजेडी सांसद मनोज झा बोले-

नई दिल्ली, 13 अगस्त। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के ट्विटर हैंडलर्स के ख़िलाफ़ इंदौर पुलिस के एफ़आईआर पर 'इंडिया' गंठबंधन के नेता सांसद मनोज झा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है.

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "मुक़दमा क्यों किया गया जेल में डाल दें... इसका मतलब तो यही है कि आप कुछ भी कह सकते हैं. कल प्रधानमंत्री कहते हैं कि दरभंगा में एम्स खुल गया. वहां नींव तक नहीं पड़ी है. दूसरी बात यह कि अगर उनसे सवाल पूछ लिए जाए तो एफ़आईआर हो जाती है."

उन्होंने कहा, "अगर व्यक्ति किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता चली जाती है. लोकतंत्र की आड़ में यह खतरनाक खेल हो रहा है कि अपने विरोधियों के ईडी, आईटी से सीबीआई से लेकर अब इस तरह के मुक़दमों से प्रताड़ित करने की राजनीति शुरू कर रहे हैं. ये आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है."

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, "यदि आपको देश की सबसे भ्रष्ट सरकार के बारे में जानकारी चाहिए, तो आपको मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को खोजना पड़ेगा."

"इस सरकार ने व्यापम घोटाला किया, ई-टेंडर घोटाला किया, डंपर घोटाला किया, कारम डैम घोटाला किया, पटवारी भर्ती घोटाला किया, महाकाल लोक घोटाला किया और हर बार घोटाला करने के बाद ये लोग साफ मुकर जाते हैं."

डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि आईपीसी की धारा 469, 500 और 501 के तहत एफ़आईआर दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया, "मानहानी और फ़र्जी पत्र के ज़रिए मानहानी करने की धाराएं लगाई गई हैं. इसमें आरोपी के रूप में ज्ञानेंद्र अवस्थी का नाम है. उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है कि इस नाम के व्यक्ति हैं भी या नहीं. उसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, जयराम रमेश और शोभा ओझा का नाम शामिल किया गया है, जिनके ट्विटर हैंडल से ये ख़बरें चलाई गई थीं. उनके ट्वीटर हैंडल के उपयोगकर्ता के रूप में उनको भी शामिल किया गया है."

उन्होंने बताया, ये जमानती धाराएं हैं. लेकिन इन सभी लोगों को नोटिस भेजा जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इसमें दोनों स्तर पर जांच की जाएगी ये जो संगठन है जिसके नाम से पत्र मुख्य न्यायाधीश को लिखा गया है इसकी प्रमाणिकता क्या है. यह कोई संगठन है भी या नहीं यह पता किया जाएगा और जिस व्यक्ति ने ये पत्र लिखा है उसके बारे में पता किया जाएगा और इन लोगों (कांग्रेस नेताओं) से ये पूछा जाएगा कि इन्होंने इसे शेयर करने से पहले इसका सत्यापन क्यों नहीं किया."

जिन नेताओं पर एफ़आईआर किया गया है उनमें से एक शोभा ओझा हैं. उन्होंने कहा, राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार से सभी अवगत हैं. वो (बीजेपी) पार्टी के उन लोगों पर निशाना साध रहे हैं जो देश की आज़ादी के लिए लड़े. उन्हें एफ़आईआर करने दें हम इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे और राज्य की जनता भ्रष्ट लोगों को राज्य से बाहर फेंक देगी."

प्रियंका गांधी के इस ट्वीट से विवाद खड़ा हुआ

प्रियंका गांधी के ट्विटर हैंडल से शुक्रवार (11 अगस्त 2023) की शाम एक ट्वीट किया था.

इसमें सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट का हवाला देते हुए अख़बार की एक ख़बर को ट्वीट करते हुए लिखा गया था, "मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी."

बीजेपी हमलावर, मांगे सबूत

इस मामले में बीजेपी के नेताओं ने प्रियंका गांधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने प्रियंका गांधी के आरोपों को लेकर सबूत मांगे थे. उन्होंने कहा था कि प्रियंका जी सबूत दें, अन्यथा हमारे पास कार्रवाई करने के सभी विकल्प खुले हैं.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि प्रियंका गांधी को हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को लेटर लिखने वाले उस शख़्स या ठेकेदार का नाम बताना चाहिए जिसका ज़िक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है. 

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी यह साबित कर देगी कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है. उन्होंने कहा, "भाजपा को वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए, लेकिन सत्तारूढ़ दल राजनीतिक आतंक पैदा कर रहा है. यह असंवैधानिक तरीके अपना रहा है. हम साबित कर देंगे कि सरकार भ्रष्ट है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news