राष्ट्रीय

आंध्र में लुटेरों ने हैदराबाद, चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाया निशाना
14-Aug-2023 12:11 PM
आंध्र में लुटेरों ने हैदराबाद, चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाया निशाना

अमरावती, 14 अगस्त । आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में लुटेरों ने दो ट्रेनों को निशाना बनाया और कई यात्रियों से लूटपाट की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सबसे पहले, छह लुटेरों के गिरोह ने रविवार रात सिंगरायकोंडा और कवाली के बीच चेन्नई जाने वाली हैदराबाद एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट की।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर सिग्नल से छेड़छाड़ कर ट्रेन रोकी।

लुटेरों ने एस2, एस4, एस5, एस6, एस7 और एस8 कोचों को निशाना बनाया और यात्रियों से सोने के आभूषणों सहित उनका कीमती सामान लूट लिया।

बाद में गिरोह ने हैदराबाद-चेन्नई चारमीनार एक्सप्रेस को निशाना बनाया, जिसमें उन्होंने एस1 और एस2 कोच में यात्रियों को लूट लिया।

जब रेलवे पुलिस के जवानों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव कर दिया और भाग निकले।

लूट रात 1.20 बजे से 1.50 बजे के बीच की गईं।

यात्रियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

कवाली में रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news