ताजा खबर

रिटायर्ड फौजी ने पक्षियों को मारने खेत में किया जहरीले पदार्थ का छिडक़ाव, 2 सौ पक्षियों की मौत
14-Aug-2023 7:05 PM
रिटायर्ड फौजी ने पक्षियों को मारने खेत में किया जहरीले पदार्थ का छिडक़ाव, 2 सौ पक्षियों की मौत

ग्रामीणों ने रिटायर्ड फौजी पर की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 14 अगस्त। जिले के विकासखंड मनोरा के ग्रामीणों ने मनोरा निवासी शिव मंगल भगत पर आरोप लगाया है कि उसने अपने खेत में घर में पाल रहे पक्षी और वन पक्षियों को मारने के उद्देश्य से अपने खेत में जहरीला पदार्थ का छिडक़ाव किया, जिससे 200 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई।

ज्ञात हो कि वन एवं वन्य जीव संरक्षण में विगत 15 सालों से कार्य कर रहे विनोद भगत, श्रवण भगत, चंद्रशेखर स्वर्णकार सहित दर्जन भर ग्रामीण शिवमंगल भगत के पास बात करने गए। जिस पर शिवमंगल भगत द्वारा बताया गया कि उसके खेत में धान के बीजों को पक्षियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा था, जिससे वो आहत हुआ और पक्षियों को सबक सिखाने की नीयत से उसने जान बूझकर जहरीली दवा का छिडक़ाव किया था, जिससे दो सौ से अधिक पक्षियों की मौत हो गई।

विनोद भगत ने बताया कि जहरीली दवा उसने जशपुर स्थित विकास बीज भंडार से खरीदी गई थी। शिवमंगल भगत रिटायर्ड फौजी है। फौज से रिटायर होने के बाद उसने गृह ग्राम मनोरा गडिय़ों टोगरी में रहकर खेती बाड़ी का कार्य शुरू किया है।

विनोद भगत ने बताया कि शिवमंगल के खिलाफ जशपुर वन विभाग के कार्यालय में मुख्य वन मण्डलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने जितेंद्र उपाध्याय को बतलाया कि आरोपी शिवमंगल ने पक्षियों की निर्मम हत्या करने की बात स्वीकार किया है।

विकास बीज भंडार से जहरीला दवा खरीद छिडक़ाव करने की बात भी कही है, उन्होंने वन विभाग के जशपुर प्रमुख अधिकारी से आग्रह किया गया है कि जिले में स्थित सभी बीज भंडार के दुकानदारों को ऐसी जहरीली दवा बेचने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिसपर वन मण्डलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदारों को बुलाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी कि ऐसी कोई दवा न बेची जाए जिससे किसी बेजुबान की मौत हो, साथ ही उन्होंने पक्षियों को जानबूझकर मारने वाले आरोपी शिवमंगल भगत पर उचित और कड़ी कार्रवाई करने आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news