ताजा खबर

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की टनल में भरा पानी, फँसे 114 मज़दूर- इंजीनियर
14-Aug-2023 10:35 PM
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की टनल में भरा पानी, फँसे 114 मज़दूर- इंजीनियर

ASIF ALI/BBC

-आसिफ़ अली

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक चल रहे रेल प्रोजेक्ट की शिवपुरी स्थित टनल में बारिश के कारण अचानक पानी भर गया.

इस कारण टनल में 114 इंजीनियर और मज़दूर फंस गए. जब स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस तत्काल रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके पर पहुंची.

मुनि की रेती थाना पुलिस ने रस्सी की मदद से टनल में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक बिजेंद्र दत्त ने बताया, “आज सुबह यह सूचना मिली थी कि मुनि की रेती की शिवपुरी चौकी के तहत टनल में पानी आने के कारण एलएनटी के कर्मचारी फंस गए हैं.”

पानी के कारण टनल में गाद आना शुरू हो गया था, जिसके कारण टनल का मुहाना बंद हो गया था.

उन्होंने बताया, “टनल का मुहाना बंद होने के कारण पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा था. इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिवपुरी चौकी के स्टाफ़ व जल पुलिस अपने आपदा उपकरणों के साथ मौक़े पर पहुंचे.”

पुलिस ने बताया कि बचाव ऑपरेशन के तहत लगभग 114 मज़दूर और इंजीनियरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

पौड़ी के मोहनचट्टी में पहाड़ी से रिज़ोर्ट पर गिरा मलबा, 6 लोग दबे

उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले के मोहनचट्टी में भारी बारिश के कारण पहाड़ से आये मलबे में एक रिज़ोर्ट दब गया. इस मलबे में 6 लोग दब गए हैं.

मलबे के नीचे से एक लड़की को ज़िंदा बाहर निकाले जाने के साथ, 1 शव को ही अभी तक बाहर निकाला जा सका है. बाक़ी 4 व्यक्ति अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.

पौड़ी ज़िले के आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला ने बताया, “जाखनीखाल तहसील के अंतर्गत जोगियाना स्थित मोहनचट्टी क्षेत्र में मौजूद रिज़ोर्ट में कुछ पर्यटक कैम्पिंग के लिए रुके हुए थे.”

"सुबह क़रीब साढ़े 3 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि रिज़ोर्ट के ऊपर की तरफ़ पहाड़ी से मलबा आने पर कुछ लोग दब गए हैं”

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू कार्य किया गया, जिसके चलते आज सुबह क़रीब 8 बजे एक लड़की को ज़िंदा मलबे से बाहर निकाला गया है. इसके बाद 1 व्यक्ति के शव को भी बाहर निकाला जा चुका है”

दीपेश ने बताया, “अभी 4 और लोगों की खोजबीन की जा रही है, जो अभी तक लापता हैं. मौक़े पर डीएम आशीष चौहान के साथ पुलिस की टीमें, SDRF सहित मेडिकल टीम भी मौजूद हैं.”

मलबे में दबे लोग हरियाणा के बताये जा रहे हैं, लेकिन आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला ने लोगों की जगह को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. इस बारे में उन्होंने कहा कि, पटवारी की रिपोर्ट के बाद ही वो पर्यटकों के स्थान की पुष्टि कर पायेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news