राष्ट्रीय

दिल्ली में बाढ़ पीडि़तों की मदद को आगे आया यूनिवर्सल फाउंडेशन
16-Aug-2023 1:23 PM
दिल्ली में बाढ़ पीडि़तों की मदद को आगे आया यूनिवर्सल  फाउंडेशन

दिल्ली, 16 अगस्त। दिल्ली के यमुना खादर इलाके में हजारों की तादाद में लोग रहते हैं और इस साल की भारी बारिश ने इनसे इनका न सिर्फ घर बार बल्कि रोजी-रोटी का जरिया भी छीन लिया है। इस मुश्किल वक्त में यूनिवर्सल इम्पावरमेंट फाउंडेशन ने इन लोगों को सहारा दिया है। मुश्किल की इस घड़ी में सबसे ज़्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है। 

यूनिवर्सल इम्पावरमेंट फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन है जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से समुदायों के बीच काम करता है। फाउंडेशन ने बाढ़ से परेशान लोगों के बीच कपड़े बाँटे और साथ ही बच्चों के लिए खास स्टडी किट का भी वितरण किया। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने यमुना खादर इलाके में शिक्षा के द्वारा सशक्तिकरण के अपने कार्यक्रम तहत ये सामाजिक कार्य किया। 

इस मौके पर फाउंडेशन की संस्थापिका सोनिका दुबे ने लोगों से अपील में कहा कि जो लोग भी मदद करना चाहते हैं वो या तो खुद या किसी संस्था के माध्यम से इन परेशान हाल लोगों तक पहुँच सकते हैं और इनकी परेशानी को कम करने में मददगार हो सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news