ताजा खबर

प्रदेशभर में गिरजाघरों व मिशन की संस्थाओं में आजादी का पर्व मना
16-Aug-2023 8:52 PM
प्रदेशभर में गिरजाघरों व मिशन की संस्थाओं में आजादी का पर्व मना

रायपुर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ डायसिस में सचिव नितिन लारेंस ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डायसिस के कोषाध्यक्ष अजय जॉन, सद्य वी. नागराजू व सुपरीटेंडेंट आलोक रंजन चौबे भी मौजूद थे। 

प्रदेशभर में गिरजाघरों व मिशन की संस्थाओं में आजादी का पर्व मनाया गया। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में पादरी सुनील कुमार व पादरी सुशील कुमार, सेंट मैथ्यूस चर्च में पादरी असीम प्रकाश विक्रम, सेंट जेकब चर्च जोरा में पादरी अब्राहम दास ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीकन मारकुस केजू, रूचि धर्मराज, प्रमोद मसीह,  ग्यानमणि पॉल, अगस्टीन दास, वीके कासू, डिकसन बैंजामिन, अर्पणा कुमार, केनस नायक, रजनीश मार्क सालोमन, प्रेम मसीह,नवनीत जॉन, पास्टर कोरी,  आदि शामिल हुए। नवा रायपुर में खड़वा में सीएनआई चर्च में डीकन एमआर पतरस व सरपंच येशराम यादव ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर भगवान सिंह कुशवाहा, जॉन राजेश पॉल व ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्रेस चर्च में पादरी हेमंत तिमोथी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सचिव प्रणय आसना समेत पास्ट्रेट कमेटी के मेंबर शामिल हुए। सेंट थोमा चर्च तिलदा में पादरी सुषमा कुमार, पादरी वानी ने तिरंगा फहराया। सेंट थॉमस स्कूल भिलाई, मिशन मिडिल स्कूल बैतलपुर, विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ में पादरी एस अधिकारी व सेंट पीटर्स चर्च महासमुंद में पादपी पी. सिंग  ने ध्वजारोहण किया। मिशन स्कूल पेंड्रा, बर्जेस स्कूल बिलासपुर में मुख्य अतिथि जयदीप राबिंसन व प्राचार्य निष्ता हंसा दास ने तिरंगा फहराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news