ताजा खबर

हिमाचल प्रदेश: अब तक 71 लोगों की मौत, राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद
17-Aug-2023 12:48 PM
हिमाचल प्रदेश: अब तक 71 लोगों की मौत, राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ में कम के कम 71 लोगों की मौत हो चुकी है.

तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पैदा हुए हालात में अब तक 13 लोग लापता है. राज्य के निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं तो वहीं ऊंचे पहड़ों पर भूस्खलन हो रहे हैं.

सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बुनियादी ढांचे को दोबारा बनाने का काम "पहाड़ जैसी बड़ी चुनौती" होने वाला है.

राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद हैं.

अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़ गई क्योंकि बचावकर्मियों ने ढही हुई इमारतों के मलबे से और शव निकाले.

सीएम ने राज्य के मौजूदा हालात पर ट्वीट किया, “ आज हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से जिला कांगड़ा के फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा के क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित स्थलों का जायजा लिया. बाढ़ प्रभावित डमटाल और शेखपुरा का दौरा भी किया जहां राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. अधिकारियों को प्रभावितों को खाद्य पदार्थों, चिकित्सा सुविधा और एंटी-वेनम दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने को कहा गया है.”

“बाढ़ के कारण इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र की 27 पंचायतें प्रभावित हुई हैं और इन क्षेत्रों से अब तक लगभग 1150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.राज्य सरकार इन क्षेत्रों के लिए राहत और मुआवजे के तौर पर एक विशेष पैकेज प्रदान करेगी. ” (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news