ताजा खबर

बिलासपुर जिले की 7वीं नई तहसील का वर्चुअल उद्घाटन किया सीएम बघेल ने
21-Aug-2023 1:56 PM
बिलासपुर जिले की 7वीं नई तहसील का वर्चुअल उद्घाटन किया सीएम बघेल ने

पचपेड़ी के अलावा 4.5 साल में बेलतरा, बोदरी, सीपत, बेलगहना, रतनपुर और सकरी को मिल चुकी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 अगस्त। जिले की 12 वीं तहसील के रूप में पचपेड़ी तहसील ने 20 अगस्त से आकार ले लिया। मस्तूरी तहसील के 24 पटवारी हल्का के 68 गांव  इस तहसील में शामिल है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद से वीसी के जरिए जुडकर पचपेड़ी समेत राज्य में 18 नई तहसीलों का उद्घाटन किया।

बिलासपुर जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष एवं पचपेड़ी से वर्चुअली शामिल होकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले लगभग 5 सालों में राज्य सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बिलासपुर जिले में 7 नए तहसील बनाए हैं। इनमें पचपेड़ी सहित बेलतरा, बोदरी, सीपत, बेलगहना, रतनपुर और सकरी शामिल हैं। नजदीक में तहसील कार्यालय की सुविधा मिल जाने से उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर जाना नहीं पड़ रहा है। इससे समय और धन दोनों की एक साथ बचत हो रही है। पचपेड़ी के प्रथम तहसीलदार के रूप में अप्रतिम पाण्डेय की नियुक्ति की गई है। फिलहाल एक पुराने ग्राम पंचायत भवन से तहसील कार्यालय का संचालन शुरू किया गया है।

इस अवसर पर जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय,सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, कलेक्टर संजीव झा, सीईओ अजय अग्रवाल, एडीएम आरए कुरुवंशी उपस्थित थे। पचपेड़ी के समारोह में विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news