ताजा खबर

टीम बैज में सिंधिया के करीबी को महामंत्री जैसा बड़ा पद
25-Aug-2023 9:00 AM
टीम बैज में सिंधिया के करीबी को महामंत्री जैसा बड़ा पद

रायपुर, 25 अगस्त। 13 जुलाई अपनी नियुक्ति के करीब 38 दिनों बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपनी जंबो कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। कुछेक परिवर्तन को छोड़ कर पूरी सूची बघेल की कही जा रही है। बैज ने अपनी ही तरह 50 वर्ष या कम आयु के लोगों को शामिल किया है। नौ पुराने महामंत्रियों को हटाकर 23 नये बनाए गए हैं। मरकाम से छिटककर अलग किए गए रवि घोष को ही यथावत रखा गया हेै।वहीं 140 सचिव लिए गए हैं। अधिकांश तीसरी पीढ़ी के नेता है।

पूरी सूची को बारीकि से देखने वाले कांग्रेसियों का कहना है कि कुछ वहीं पुराने मंत्री, विधायकों को छोड़ दशकों से पार्टी में सक्रिय पुराने नेताओं के "बुजुर्ग" ठहरा दिया गया है।

बैज की इस सूची में सबसे विवाद महामंत्री दीपक दुबे को लेकर सुना जा रहा है। उनके मुताबिक उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ा है। वहीं दुर्ग के कांग्रेसी कहते हैं कि दीपक, आज भी कमलनाथ की सरकार गिराने में अग्रणी रहे मोदी के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के करीबी हैं। दोनों से बराबर का संपर्क है। राजपूत दुर्ग आए थे तब दीपक ने पूरी आवभगत करते हैं।  दिल्ली में सिंधिया से पूरा संपर्क रहता है। इसकी जानकारी स्वयं विधायक अरूण वोरा संगठन को देते रहे हैं। बावजूद इसके पहले बाबा के कहने पर मरकाम ने और अब बैज ने महामंत्री जैसे अहम पद पर नियुक्त किया है। सूची को देखकर राजीव भवन में जो छिद्रांवेषण किया गया है, उसके मुताबिक चुनावी वर्ष के बाद भी संयुक्त महासचिव और सयुक्त सचिवों कि नियुक्ति को रोक लिया गया है।सूची में गुटीय संतुलन नजर नहीं  आ रहा है। वहीं सबसे अहम जातिय संतुलन की अनदेखी की गई है।इसके तहत अजा, जजा नेताओ का प्रतिनिधित्व कम दिख रहा है। 2018 के अनुभवी नेता राजीव भवन से बाहर कर दिए गए हैं। सूची में दीपक बैज के करीबियों को शामिल कर लिया गया है तो  मोहन मरकाम पीछे दरवाजे से अपने समर्थकों को शामिल करने में कामयाब रहे। दिल्ली  परिक्रमा करने वाले नए नेता शामिल हो पाए हैं।पंचायतों और नगर निगम के जनप्रतिनिधियों की कमी के साथ साथ, टिकिट के आवेदन कर्ता बड़ी संख्या में सूची में शामिल किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news