ताजा खबर

अफसरों से धक्का-मुक्की, ईडी ने दुर्ग पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा
25-Aug-2023 12:07 PM
अफसरों से धक्का-मुक्की, ईडी ने दुर्ग  पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अगस्त।
सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के यहां रेड के दौरान बदसलूकी के मामले पर ईडी ने दुर्ग एसपी को कार्रवाई करने के लिए लिखा है। बताया गया कि ईडी अफसरों के साथ धक्का-मुक्की की गई थी। 

क्लिक करें और पढ़ें :  राजपथ-जनपथ :  ईडी से धक्कामुक्की?

ईडी के वकील डॉ. सौरभ पांडेय ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के भिलाई निवास पर ईडी ने रेड की थी। इस दौरान बाहर प्रदर्शनकारियों ने ईडी अफसरों की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। यही नहीं, उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। डॉ. पांडेय ने बताया कि ईडी ने इस पूरे मामले पर दुर्ग एसपी को एफआईआर करने के लिए कहा है। 

बताया गया कि न सिर्फ आशीष वर्मा बल्कि एक अन्य ओएसडी मनीष बन्छोर व सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां जांच के दौरान बाहर युवक कांग्रेसियों ने बड़ा प्रदर्शन किया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news