ताजा खबर

दो सड़क हादसों में नाबालिग चालक सहित चार की मौत
25-Aug-2023 1:24 PM
दो सड़क हादसों में नाबालिग चालक सहित चार की मौत

ओवरटेक करती माजदा ट्रेलर से टकराई,  तेज रफ्तार जीप ने बाइक को रौंदा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 25 अगस्त। जिले के मस्तूरी थाना इलाके में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

पहली घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के लावर ग्राम में स्थित खनिज नाका के पास आज सुबह करीब 6.30 बजे हुई । स्वराज माजदा गाड़ी को चालक ने सामने जा रही ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। मगर वह उससे टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टकराने के बाद ड्राइवर वेद परसदा निवासी महेंद्र साहू (29 वर्ष) और हेल्पर रविंद्र साहू (26 वर्ष) तथा एक अन्य सवार दिनेश कुमार मरावी घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने राहगीरों की मदद से माजदा में फंसे तीनों को बाहर निकाला। तीनों को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महेंद्र व रविंद्र को मृत घोषित कर दिया वहीं दिनेश मरावी का इलाज चल रहा है।

दूसरी घटना भी मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम टिकारी की है। मेनरोड पर सुबह करीब 11.50 बजे तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बाइक कई फीट दूर जाकर गिरी और बोलेरो का भी संतुलन बिगड़ गया। वह भी सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा घुसी। घटनास्थल पर ही बाइक के नाबालिग चालक 17 साल के धनराज उर्फ आयुष कुशाल की तथा पीछे बैठे 15 वर्षीय रणवीर मरकाम की मौत हो गई। दोनों मस्तूरी इलाके के ही दोड़की गांव के रहने वाले थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news