ताजा खबर

राहुल के चीन पर दिए बयान से भड़की बीजेपी, क्या कुछ कहा?
25-Aug-2023 4:06 PM
राहुल के चीन पर दिए बयान से भड़की बीजेपी, क्या कुछ कहा?

नई दिल्ली, 25 अगस्त। लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा.

राहुल गांधी ने कहा, ''चीन ने हिंदुस्तान की ज़मीन हमसे छीन ली है. पीएम मोदी सच नहीं बोल रहे हैं.''

राहुल ने ये बात ऐसे वक़्त में कही है, जब पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है.

दोनों देशों के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत और चीन ने सीमा विवाद पर भी बात की है.

अब राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''आप जाकर चेक कर सकते हैं कि 2020 में चीन के थिंक टैंक माने जाने वाले ने ये शब्द इस्तेमाल किया है कि थियानमेन चौक के नरसंहार के बाद चीन सबसे अलग-थलग पड़ने की स्थिति में है. ये हम नहीं कह रहे हैं, ये वहां के लोग कह रहे हैं.

त्रिवेदी बोले, ''मुझे ये समझ नहीं आता कि राहुल गांधी को बार-बार चीन की बातों पर इतना प्यार क्यों उमड़ आता है? ये चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से राहुल गांधी का इकरार है या राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले दान का अहसान है कि वो बार-बार भारत सरकार से तकरार करने को तैयार रहते हैं.''

बीजेपी नेता ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ''आपकी नीति थी कि शांति वार्ता आतंकवाद से प्रभावित नहीं होगी. मोदी जी की नीति है शांति वार्ता आतंकवाद के साथ शुरू ही नहीं होगी. इसलिए पिछले नौ साल में हमने कोई औपचारिक विपक्षी वार्ता नहीं की. इसलिए शांति, सौहार्द को लेकर प्रवचन देने की कोशिश ना करें.''

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''वो आकर कहते हैं कि मुझे लोगों ने बताया. ये कौन लोग हैं, कौन बता रहा है.''

लद्दाख दौरे पर गए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी मोदी सरकार को घेरा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news