राष्ट्रीय

बंगाल पटाखा विस्फोट: अवैध गोदाम का पार्टनर गिरफ्तार
28-Aug-2023 12:58 PM
बंगाल पटाखा विस्फोट: अवैध गोदाम का पार्टनर गिरफ्तार

कोलकाता, 28 अगस्त । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में रविवार को एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शफीकुल इस्लाम के रूप में की गई है। जिस जमीन पर उक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह जमीन शफीकुल इस्लाम की है। 

उक्त अवैध पटाखा गोदाम का प्रमुख भागीदार केरामत शेख अभी भी लापता है और उसके लापता होने के संबंध में विरोधाभासी अफवाहें उड़ रही हैं। स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने दावा किया है कि विस्फोट के तुरंत बाद केरामत फरार हो गया है, वहीं दूसरे वर्ग का दावा है कि रविवार सुबह विस्फोट में उसकी मौत हो गई।

इस बीच विस्फोट में मौत के वास्तविक आंकड़े पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन द्वारा सोमवार सुबह तक हताहतों की आधिकारिक संख्या 7 बतायी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि विस्फोट के समय कारखाने में मौजूद कम से कम 10 और लोगों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पहले ही राज्य पुलिस प्रशासन पर मौत का आंकड़ा कम बताने का आरोप लगा चुके हैं और यह भी दावा कर चुके हैं कि उनके पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, केरामत शेख को पहले भी अवैध पटाखा इकाई चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे उस समय पुलिस ने बंद कर दिया था। हालांकि, वह जल्द ही जमानत पर रिहा हो गया और कुछ ही समय में उसने फिर से वही धंधा शुरू कर दिया। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news