राष्ट्रीय

हैदराबाद में सड़क पर सफाई कर रही जीएचएमसी महिला कर्मी को बस ने कुचला
28-Aug-2023 1:00 PM
हैदराबाद में सड़क पर सफाई कर रही जीएचएमसी महिला कर्मी को बस ने कुचला

हैदराबाद, 28 अगस्त । हैदराबाद में सोमवार को सड़क पर सफाई करते समय एक निजी बस की चपेट में आने से एक महिला सफाई कर्मचारी की मौत हो गई।

यह घटना शहर के मध्य रामकोटे इलाके में हुई। पीड़िता की पहचान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की कर्मचारी डी. सुनीता (35) के रूप में हुई।

जीएचएमसी अधिकारियों के अनुसार, सुनीता सड़क पर झाड़ू लगा रही थी तभी अयान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की बस ने उसे टक्कर मार दी। उसे गंभीर चोटें आईं और सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

दुर्घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला फुटपाथ पर झाड़ू लगा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बस उसे टक्कर मार देती है और एक पेड़ से टकराकर रुक जाती है।

जीएचएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि बस चालक की लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना हुई। जीएचएमसी अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

अधिकारियों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news