राष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर में मानव तस्‍कारों से मुक्त कराई गईं झारखंड की नौ लड़कियां
28-Aug-2023 1:16 PM
दिल्ली-एनसीआर में मानव तस्‍कारों से मुक्त कराई गईं झारखंड की नौ लड़कियां

रांची, 28 अगस्त । झारखंड के साहिबगंज जिले की नौ लड़कियों को दिल्ली और आस-पास के इलाकों से ह्यूमन ट्रैफिकर्स के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

 दिल्ली में कार्यरत झारखंड सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र की सूचना पर पुलिस की टीमों ने इन्हें दिल्ली और इससे सटे उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के इलाकों में रेड मारकर आजाद कराया। इन्हें रविवार को ही दिल्ली से रांची के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया।

बताया गया कि प्रशासन ने लड़कियों को दिल्ली से लाने के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। बचाई गईं सभी लड़कियों को झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि वे दोबारा मानव तस्करी का शिकार न बनें।

पूनम कुमारी ने कहा कि दिल्ली में बचाई गई लड़कियों को मानव तस्करों द्वारा वहां लाया गया था। झारखंड में ऐसे तस्कर बहुत सक्रिय हैं, जो लड़कियों को दिल्ली में अच्छी जिंदगी देने का वादा करके बहला-फुसलाकर दिल्ली लाते हैं और उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने विभिन्न घरों में बेच देते हैं। इन लड़कियों को अब झारखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news