राष्ट्रीय

भारत के पीएसएलवी-एक्‍सएल रॉकेट का चंद्रमा, मंगल व सूर्य से घनिष्ठ संबंध
02-Sep-2023 12:01 PM
भारत के पीएसएलवी-एक्‍सएल रॉकेट का चंद्रमा, मंगल व सूर्य से घनिष्ठ संबंध

चेन्नई, 2 सितंबर । भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के एक्सएल संस्करण का चंद्रमा, मंगल और अब सूर्य के साथ एक दिलचस्प संबंध प्रतीत होता है।

रॉकेट ने भारत के पहले अंतरग्रहीय मिशन चंद्रमा मिशन -1 या चंद्रयान -1 के लिए 22 अक्टूबर, 2008 को अपनी पहली उड़ान भरी।

 5 नवंबर 2013 को, रॉकेट का उपयोग भारत के पहले मंगल मिशन के लिए किया गया था, जिसे मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) कहा जाता है।

अपनी पहली उड़ान के लगभग 15 साल बाद और अपने 25वें मिशन पर, पीएसएलवी-सी57 नामक रॉकेट का उपयोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा एक अन्य अंतरग्रहीय मिशन, सूर्य का अध्ययन करने के लिए किया जा रहा है।

321 टन वजन उठाने वाला 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी57 रॉकेट सूर्य का अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष यान आदित्य-एल1 को अंतरिक्ष में ले जाएगा।

रॉकेट के शनिवार सुबह 11.50 बजे उड़ान भरने की उम्मीद है।

 पीएसएलवी चार चरण/इंजन का एक रॉकेट है, जो ठोस और तरल ईंधन द्वारा संचालित होता है। इसमें प्रारंभिक उड़ान के दौरान उच्च जोर देने के लिए पहले चरण में छह बूस्टर मोटर्स लगे होते हैं।

जो रॉकेट शनिवार को उड़ान भरेगा वह एक्सएल संस्करण है। 

पीएसएलवी-एक्सएल संस्करण का उपयोग 28 सितंबर, 2015 को भारत की पहली समर्पित अंतरिक्ष खगोल विज्ञान वेधशाला एस्ट्रोसैट को लॉन्च करने के लिए भी किया गया था।

इसरो के पास पांच प्रकार के पीएसएलवी रॉकेट, स्टैंडर्ड, कोर अलोन, एक्सएल, डीएल और क्यूएल  हैं। उनके बीच मुख्य अंतर स्ट्रैप-ऑन बूस्टर का उपयोग है।  (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news