राष्ट्रीय

ओडिशा के जेवलिन स्टार किशोर जेना का घर लौटने पर जोरदार स्‍वागत
02-Sep-2023 1:05 PM
ओडिशा के जेवलिन स्टार किशोर जेना का घर लौटने पर जोरदार स्‍वागत

भुवनेश्वर, 2 सितंबर । हाल ही में बुडापेस्ट में संपन्न प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ओडिशा के प्रतिभाशाली भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी किशोर जेना का शनिवार को वतन लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

राज्‍य के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास, संयुक्त सचिव रंजीत परिदा, ओडिशा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स एचपीसी के मुख्‍य कोच मार्टिन ओवेन्स और खेल एवं युवा सेवा विभाग के अधिकारी इस उल्लेखनीय एथलीट का उत्साहपूर्वक स्वागत करने के लिए बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र हुए।

किशोर जेना अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा और अथक समर्पण के साथ विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले ओडिशा के पहले एथलीट बन गये हैं। वह वहां फाइनल में शीर्ष पांच में शामिल होकर उभरे और इस तरह भारत के एथलेटिक्स समुदाय के बीच अपनी छाप छोड़ी।

भुवनेश्वर के स्पोर्ट्स हॉस्टल से विश्व मंच तक की उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है, और उनकी उपलब्धियाँ देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों के सपनों और आकांक्षाओं से मेल खाती हैं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शनिवार को बाद में किशोर को नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news