ताजा खबर

धान खरीदी 1 नवंबर से करने मंत्रिमंडलीय उप समिति कल करेगी सिफारिश
08-Sep-2023 6:14 PM
धान खरीदी 1 नवंबर से करने  मंत्रिमंडलीय उप समिति कल करेगी सिफारिश

रायपुर, 8 सितंबर। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की अनुशंसा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक कल 9 सितंबर को होगी। यह बैठक विधायक कालोनी रायपुर के, सरगुजा कुटीर में सवेरे 11 बजे से होगी। संकेत है कि कमेटी 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की औपचारिक सिफारिश करेगी, क्योंकि सीएम भूपेश बघेल ने कल ही इसकी घोषणा कर दी थी‌।

 बैठक में सदस्य सहकारिता एवं पंचायत मंत्री  रविन्द्र चौबे, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री  ताम्रध्चज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल शामिल होंगे।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों एवं फैसलों के कारण विगत चार सालों में किसानों की संख्या और रकबा में लगातार वृद्धि हुई है। कृषि उत्पादन भी तेजी के साथ बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव के कारण धान का निष्पादन आसानी से संपन्न हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news