मनोरंजन

'मुंबई डायरीज 2' का ट्रेलर जारी, बाढ़ के खतरे के चलते डूबने की कगार पर मुंबई
29-Sep-2023 4:47 PM
'मुंबई डायरीज 2' का ट्रेलर जारी, बाढ़ के खतरे के चलते डूबने की कगार पर मुंबई

मुंबई, 29 सितंबर । मेडिकल ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'मुंबई डायरीज' के अपकमिंग सेकंड सीजन का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया। ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारियों को मूसलाधार बारिश के कारण नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

ट्रेलर में मुंबई शहर में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद की घटनाओं को दिखाया गया है और सरकारी अस्पताल बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल में चिकित्सा बुनियादी ढांचा सीमित संसाधनों के बावजूद इससे कैसे निपटता है।

बॉम्बे जनरल अस्पताल के कर्मचारियों को एक बार फिर एक शहर को जीवित रखने में मदद करने के लिए अपने व्यक्तिगत मुद्दों को अलग रखने की जरूरत है। उन्हें अतीत और वर्तमान परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर पानी में बने रहने की कोशिश करनी होगी और जीवन बचाने के लिए वह सब करना होगा जो वे कर सकते हैं।

सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी शामिल हैं, जिनमें से सभी ने पहले सीजन की अपनी भूमिकाओं को दोहराया है। नए सीजन में परमब्रत चट्टोपाध्याय और रिद्धि डोगरा जैसे नए कलाकार भी होंगे।

सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, डॉक्टर कौशिक की भूमिका निभाने वाले मोहित रैना ने एक बयान में कहा, ''मैं 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह अब तक एक उल्लेखनीय यात्रा रही है।

मुझे लगता है कि दर्शकों को इस सीजन में डॉक्टर कौशिक का एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा। पहले सीजन में, हमने अपने पात्रों और अस्पताल की गतिशीलता की नींव रखी और अब, सीजन दो में, हम अपने पात्रों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में और भी गहराई से उतर रहे हैं।''

उन्होंने आगे बताया, ''चिकित्सीय मामले ज्यादा मुश्किल हैं। रिलेशनशिप ज्यादा इंटेंस हैं और बाढ़ से हुई तबाही के साथ ड्रामा को दूसरे लेवल पर ले जाया गया है। निखिल, एम्मे और प्राइम वीडियो की टीमों ने एक ऐसा शो बनाया है जो वास्तव में दर्शकों को बांधे रखेगा। मैं दुनिया भर के दर्शकों के एक बार फिर इस यात्रा में हमारे साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता।''

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, '''मुंबई डायरीज़' के सेट पर एक बार फिर काम करना मेरे लिए घर आने जैसा था। निखिल आडवाणी के साथ काम करना हमेशा एक पुरस्कृत और आनंददायक अनुभव रहा है।

प्राइम वीडियो और एम्मे एंटरटेनमेंट ने इस बार स्तर ऊंचा कर दिया है और यह इस सीजन की कहानी में स्पष्ट है। क्योंकि यह डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों के बीच रिश्तों के जटिल जाल को गहराई से उजागर करता है, जिसमें साजिश और नाटक की परतें शामिल होती हैं।''

उन्होंने कहा, ''मेरे लिए विशेष रूप से रोमांचक बात यह है कि मेरा किरदार चित्रा इस सीजन में महत्वपूर्ण दौर से गुजरती है।

वह अपने अतीत को सामने पाती है। मैं पहले सीजन को मिले प्यार और सराहना के लिए आभारी हूं और अगले चैप्टर को सभी के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं।''

सीरीज का निर्माण और निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। इसे एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने निर्मित किया है। यह 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर आएगा। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news