मनोरंजन

गांधी जयंती पर एसईसीएल ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
03-Oct-2023 2:30 PM
गांधी जयंती पर एसईसीएल ने किया सफाई मित्रों का सम्मान

बिलासपुर, 3 अक्टूुबर। एसईसीएल में पूज्य बापू महात्मा गाँधी की154 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एसईसीएल नेहरु शताब्दी स्थित गाँधी प्रतिमा पर सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघप्रतिनिधियों ने फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की।

तदुपरांत सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा समस्त उपस्थितों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई एवं सभी ने हर वर्ष स्वच्छता के लिए 100 घंटे देने का प्रण लिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सफाई मित्रों का हुआ सम्मान गांधी जयंती कार्यक्रम में आज एसईसीएल में कार्यरत सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया। 

विदित हो कि जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभागएवं आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में मनाया गया है।इस वर्ष के अभियान की थीमकचरा मुक्त भारत रही और इस वर्ष के अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने आसपास की जगहों की सफाई एवं हमारे सफाईमित्रों के कल्याण को बढ़ावा देना है।

इसी कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आज एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा,मंचस्थ अतिथियों एवं अन्य उपस्थितों के करकमलों से एसईसीएल मुख्यालय, वसंत विहार एवं इन्दिरा विहार कालोनियों में कार्यरत 139 सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news