अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के अस्पताल पर हमले के बाद कई देशों में प्रदर्शन
18-Oct-2023 10:20 AM
ग़ज़ा के अस्पताल पर हमले के बाद कई देशों में प्रदर्शन

ग़ज़ा के अल अहली अस्पताल पर हमले के बाद वेस्ट बैंक के कई इलाकों में फ़लस्तीनी लोगों ने मंगलवार रात प्रदर्शन किया.

फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के ख़िलाफ़ इन लोगों ने नारे लगाए. यहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

लेबनान की राजधानी बेरूत में अमेरिकी दूतावास के बाहर लोग जमा हुए और आगजनी भी की.

एक और समूह यहां फ्रांस के दूतावास के बाहर जमा हुआ और ऐसी ख़बर है कि इन्होंने पत्थरबाज़ी भी की.

लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज़बुल्लाह ने मुस्लिम और अरब से 'तत्काल सड़कों पर आने' का आह्वान किया है.

सैंकड़ों लोग लीबिया की राजधानी त्रिपोली और अन्य शहरों में फ़लस्तीनी झंडे के साथ नज़र आए और ग़ज़ा के लोगों के समर्थन में नारे भी लगाए.

वहीं, ईरान के तेहरान में भी प्रदर्शनकारी ब्रिटिश और फ्रेंच दूतावास के बाहर जमा हुए. तुर्की और जॉर्डन में प्रदर्शन हुए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news