अंतरराष्ट्रीय

आर्मिटा गेरावंदः तेहरान मेट्रो पर गिरी ईरानी किशोरी की मौत
29-Oct-2023 8:42 AM
आर्मिटा गेरावंदः तेहरान मेट्रो पर गिरी ईरानी किशोरी की मौत

IRNA

ईरान की मॉरेलिटी पुलिस से कथित झड़प के बाद गिरने से कोमा में चली गईं 16 साल की आर्मिटा गेरावंद की मौत हो गई. सरकारी मीडिया और एक्टिवस्टों ने ये जानकारी दी है.

आर्मिटा गेरावंद एक अक्टूबर को तेहरान मेट्रो ट्रेन में चढ़ते समय गिर गई थीं.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 'हिजाब न पहनने के लिए मॉरेलिटी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की थी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वो अचेत हो गई थीं.'

आर्मिटा की मौत शनिवार की सुबह हुई. ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी इरना के अनुसार, उन्हें दिमाग पर गंभीर चोट लगी थी.

बीते रविवार को डॉक्टरों ने आर्मिटा को 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया था.

तब आर्मिटा के पिता बाहमन गेरावंद ने कहा था कि डॉक्टरों ने कहा था कि रिकवरी की उम्मीद ख़त्म हो गई है.

इस मामले में आर्मिटा के परिजनों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

नॉर्वे के एक मानवाधिकार संगठन हेंगाव ने आर्मिटा गेरावंद के मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की है.

संगठन का कहना है कि आर्मिटा 'ज़बरदस्ती हिजाब पहनाने के मामले' की ताज़ा शिकार हैं और 28 दिन तक अस्पताल में ज़िंदगी मौते से जूझने के बाद उनकी मौत हो गई. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news