राष्ट्रीय

बेंगलुरु : फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वालों पर एफआईआर
09-Nov-2023 12:38 PM
बेंगलुरु : फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वालों पर एफआईआर

बेंगलुरु, 9 नवंबर । बेंगलुरु पुलिस ने फिलिस्तीन के समर्थन में मौन विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस से प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली गई थी।

एफआईआर बुधवार को दर्ज की गई।

ये विरोध प्रदर्शन 5 नवंबर को किया गया था। शहर के सेंट मार्क रोड पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं।

विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और यातायात अस्त-व्यस्त हो गया।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 149 (गैरकानूनी सभा), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा या बाधा), 290 (सार्वजनिक उपद्रव) और 291 (सार्वजनिक उपद्रव की पुनरावृत्ति) के तहत मामला दर्ज किया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news