ताजा खबर

'महात्मा गांधी को महापुरुष और पीएम मोदी को युगपुरुष' बताने वाले बयान पर कांग्रेस नेता का जवाब
28-Nov-2023 12:46 PM
'महात्मा गांधी को महापुरुष और पीएम मोदी को युगपुरुष' बताने वाले बयान पर कांग्रेस नेता का जवाब

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को महात्मा गांधी को पिछली सदी का महापुरुष बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदी का युगपुरुष बता दिया.

उनके इस पर बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि यह इस सदी के महान शख्सियत का अपमान है.

धनखड़ ने कहा के बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, "जब दुनिया में लोग उत्पीड़न और प्रतिरोध के नाम पुर युद्ध और हिंसा ही जानते थे उस समय महात्मा गांधी ने अहिंसा की पहल को मज़बूत किया और उसे चलन में लेकर आए. वो एक सेक्यूलरिस्ट थे."

"महात्मा गांधी को 20वीं सदी की सबसे ऊंची शख्सियत माना गया है. बाद में जो किसी हद तक उनके कद तक पहुंच पाए वो थो नेल्सन मंडेला. महात्मा गांधी की तुलना किसी से भी कर देना महात्मा गांधी का अपमान है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 20वीं सदी के सबसे महान आदमी की को इस तरह कमतर दिखाया जा रहा है."

धनखड़ ने क्या कहा था?
जैन विचारक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, ''महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया. भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे. मैं आपलोगों को एक बात बताना चाहता हूं. महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे. नरेंद्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं.''

उन्होंने कहा, "इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली ताक़तें और इस देश के उत्थान को पचा न पाने वाली ताक़तें एक साथ आ रही हैं. जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो ये लोग एक अलग मुद्रा में आ जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news