ताजा खबर

उत्तरकाशी टनल में फंसे मज़दूरों का बाहर निकलना शुरू, जानिए 12 नवंबर से अब तक क्या क्या हुआ
28-Nov-2023 8:45 PM
उत्तरकाशी टनल में फंसे मज़दूरों का बाहर निकलना शुरू, जानिए 12 नवंबर से अब तक क्या क्या हुआ

आइए नज़र डालते हैं इस सारे घटनाक्रम की टाइमलाइन पर:

12 नवंबर

सुरंग का एक हिस्सा ढह गया और 41 मज़दूर उसमें अंदर फंस गए

13 नवंबर

मज़दूरों से संपर्क स्थापित हुआ और एक पाइप के ज़रिए उनतक ऑक्सीजन पहुंचाया जाने लगा

14 नवंबर

800-900 मिलीमीटर डायमीटर के स्टील पाइप को ऑगर मशीन के ज़रिए मलबे के अंदर डालने की कोशिश की गई. लेकिन मलबे के लगातार गिरते रहने से दो मज़दूरों को थोड़ी चोट भी लगी...इस दौरान मज़दूरों तक खाना, पानी, आक्सीजन, बिजली और दवाएं पहुंचती रहीं

15 नवंबर

ऑगर मशीन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होने की वजह से एनएचआईडीसीएल ने नई स्टेट ऑफ़ द आर्ट ऑगर मशीन की मांग की जिसे दिल्ली से एयरलिफ़्ट किया गया

16 नवंबर

नई ड्रिलिंग मशीन ने काम शुरू हुआ

17 नवंबर

लेकिन इसमें भी कुछ रुकावट आई जिसके बाद इंदौर से एक दूसरी ऑगर मशीन मंगाईगई. लेकिन फिर काम रोकना पड़ा.

18 नवंबर

पीएमओ के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने एक नई योजना पर काम शुरू करने का आदेश दिया

19 नवंबर

ड्रिलिंग बंद रही और इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बचावकार्यों का ज़ायज़ा लिया.

20 नवंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव कार्यों का जायज़ा लेने के लिए सीएम धामी से फ़ोन पर बात की.

21 नवंबर

मज़दूरों का वीडियो पहली बार सामने आया

22 नवंबर

800 एमएम की मोटी स्टील पाइप लगभग 45 मीटर तक पहुंची. लेकिन ड्रिलिंग में शाम के समय कुछ बाधा आ गई.

23 नवंबर

दरार दिखने के बाद ड्रिलिंग को फिर से रोकना पड़ा

24 नवंबर

शुक्रवार को दोबारा ड्रिलिंग शुरू हुई लेकिन फिर रोकनी पड़ी

25 नवंबर

मैनुअल ड्रिंलिग शुरू की गई

26 नवंबर

सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग के ऊपर पहाड़ी पर वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई.

27 नवंबर

वर्टिकल खुदाई जारी रही

28 नवंबरदोपहर में रेस्क्यू टीम के लोग मज़दूरों तक पहुंचे और सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हुआ. इसके बाद मज़दूरों को बाहर निकालना शुरू किया गया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news