राष्ट्रीय

विजयन ने अपहृत बच्ची की वापसी में मीडिया की भूमिका को सराहा, पत्रकारों को आत्मावलोकन की सलाह दी
29-Nov-2023 2:11 PM
विजयन ने अपहृत बच्ची की वापसी में मीडिया की भूमिका को सराहा, पत्रकारों को आत्मावलोकन की सलाह दी

मलप्पुरम (केरल), 29 नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोल्लम में अज्ञात अपहर्ताओं द्वारा अगवा की गई छह साल की बच्ची की सुरक्षित वापसी में भूमिका के लिए मीडिया और पुलिस की बुधवार को प्रशंसा की।

हालांकि, उन्होंने पत्रकारों से इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिंग करते समय आत्मावलोकन करने को भी कहा।

विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए घटना के संबंध में लोगों को समय पर जानकारी देने में मीडिया की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिंग में सावधानी की भी जरूरत बताई।

नव केरल यात्रा कार्यक्रम के तहत इस उत्तरी जिले का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री ने मीडिया से यह अनुरोध भी किया कि इस तरह की घटनाओं से प्रभावित लोगों से अनुचित प्रश्न नहीं पूछे जाएं।

कुछ मीडियाकर्मियों पर बच्ची के परिवार की निजता का सम्मान नहीं करते हुए उनके बारे में सूचना जुटाने के आरोपों के संदर्भ में विजयन ने यह बात कही।

अपहृत बच्ची को मंगलवार को अपहर्ताओं ने कोल्लम के एक सार्वजनिक मैदान पर छोड़ दिया था। उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। पास के एक कॉलेज की छात्राओं ने बच्ची को देखा और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कहा कि उसने अपहर्ताओं का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news