राष्ट्रीय

बंगाल : 'ममता चोर' लिखी टी-शर्ट पहनने पर शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
05-Dec-2023 12:52 PM
बंगाल : 'ममता चोर' लिखी टी-शर्ट पहनने पर शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कोलकाता, 5 दिसंबर । पश्चिम बंगाल कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों के खिलाफ कोलकाता के दो पुलिस स्टेशनों में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई हैं, क्‍योंकि सोमवार को एक सार्वजनिक प्रदर्शन के दौरान वे 'ममता चोर' लिखी हुई टी-शर्ट पहनेे हुए थे।

राज्य की वित्तमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मैदान और हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज कराई हैं।

चंद्रिमा ने अपनी शिकायत में दावा किया कि ऐसा कृत्य मुख्यमंत्री का घोर अपमान है, जो राज्य की कार्यकारी प्रमुख हैं।

भाजपा विधायक दल के सदस्य पूरे शीतकालीन सत्र के लिए विपक्ष के नेता को निलंबित करने के अध्यक्ष बिमान बनर्जी के फैसले के खिलाफ विधानसभा परिसर के पास रेड रोड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अधिकारी को अध्यक्ष के खिलाफ "आपत्तिजनक टिप्पणी" करने के लिए 28 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था।

अधिकारी विरोध प्रदर्शन में भाजपा विधायकों का नेतृत्व कर रहे थे, जहां सभी प्रदर्शनकारी पार्टी विधायकों ने 'ममता चोर' लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news