राष्ट्रीय

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में सपा प्रमुख के शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं : राष्ट्रीय प्रवक्ता
05-Dec-2023 1:51 PM
‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में सपा प्रमुख के शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं : राष्ट्रीय प्रवक्ता

लखनऊ, 5 दिसंबर  समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को दिल्ली में होने वाली विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है।

चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का कल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है। पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव या राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अधिकृत कोई अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव का बैठक में शामिल न होना तय था, इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए छह दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे।

हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि वह परिणाम से निराश नहीं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनावों में परिणाम अलग होंगे।

बहरहाल, सपा प्रमुख ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी "बड़ी पार्टी" से लड़ने के लिए काफी तैयारी करनी होगी।

यादव ने सोमवार को वाराणसी में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘लड़ाई बड़ी है। भाजपा जैसी बड़ी पार्टी से लड़ने के लिए हमें बहुत तैयारी करनी होगी। हमें सख्त अनुशासन में रहना होगा और उस रणनीति से लड़ना होगा जिसके साथ वे (भाजपा) बहुमत हासिल कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में नतीजे अलग होंगे।' (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news