राष्ट्रीय

रांची के फ्लैट से 43 लाख के जेवरात चुराकर भाग रहे गाजियाबाद के तीन अपराधी यूपी में गिरफ्तार
05-Dec-2023 3:23 PM
रांची के फ्लैट से 43 लाख के जेवरात चुराकर भाग रहे गाजियाबाद के तीन अपराधी यूपी में गिरफ्तार

रांची, 5 दिसंबर । रांची में एक फ्लैट से चुराए गए 43 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर भाग रहे गाजियाबाद के एक गिरोह के तीन सदस्यों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुरादाबाद में गिरफ्तार किया है। ये लोग एक कार पर सवार थे। कार की चेकिंग की दौरान जेवरात बरामद किए गए।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि जेवरात रांची के एक फ्लैट से चुराए गए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र के कैलाभट्ठा निवासी नदीम, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी जावेद और साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसौंडा निवासी ताहिर उर्फ तहूर उर्फ तोमर शामिल हैं।

इनके पास से 42 लाख की कीमत (600 ग्राम) के सोने के जेवरात के अलावा, 80 हजार की कीमत के एक किलो चांदी के जेवर और 35 हजार 380 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती वेला सोसायटी के फ्लैट से जेवरात चुराए गए थे। गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह कार से दूसरे राज्यों के शहरों में घूमते हैं और रेकी करते हैं।

खाली मकान और फ्लैट को देखकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हैं। उन्होंने गाजियाबाद, दिल्ली, कोलकाता और झारखंड के रांची, जमशेदपुर, आदित्यपुर में भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news