राष्ट्रीय

बाघ का आतंक : तीन दिनों में दो लोगों को शिकार बनाने वाले बाघ आदमखोर घोषित, शिकारी दल तैनात
12-Dec-2023 12:46 PM
बाघ का आतंक : तीन दिनों में दो लोगों को शिकार बनाने वाले बाघ आदमखोर घोषित, शिकारी दल तैनात

नैनीताल,12दिसम्बर । नैनीताल के भीमताल ब्लाक में एक बाघ ने तीन दिन में 2 महिलाओं को अपना शिकार बना लिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उनकी मांग पर बाघ को आदमखोर घोषित कर दिया गया है। भीमताल ब्लॉक से सटे क्षेत्र मे सक्रिय बाघ को मारने के लिए परमिशन मिल गयी है।

डीएम वंदना सिंह ने सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र के आसपास के स्कूलों को बंद रखने के लिए शिक्षा विभाग को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बाघ को मारने के लिए क्षेत्र मे शिकारी दल को तैनात कर दिया गया है। वन विभाग की टीम पिजरों सहित अन्य गांवों मे गश्त कर रहा है।

शिकारी दल मे विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु पांगती और हरीश धामी को टीम के साथ तैनात किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने छोटा कैलाश में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है। श्रद्धालुओं से कुछ दिनों तक छोटा कैलाश नहीं जाने की अपील भी की गई है। वन विभाग ने घटनास्थल पर 10 कैमरे और आसपास चार पिंजरे लगाये हैं।

गौरतलब है कि बीते दिन क्षेत्रीय लोगों ने विधायक राम सिंह कैडा के नेतृत्व मे डीएफओ कार्यालय का घेराव किया था और बाघ को मारने के आदेश देने की मांग के साथ नाराजगी जतायी थी। क्षेत्रीय विधायक ने मौके से ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से बात की थी। शनिवार को गुलदार के हमले की शि‍कार पुष्पा का अंतिम संस्कार भी न करने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद मे अधिकारियों ने किसी तरह से मामला शांत किया।

वहीं जिलाधिकारी ने वन विभाग को बाघ को आदमखोर घोषित करने के लिए निर्देशित किया था। तीन दिनों में गुलदार ने 2 लोगों पर हमला किया है। इसमें मलुवाताल की इंद्रा बेलवाल और पिनरो की पुष्पा देवी की मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news