राष्ट्रीय

बंगाल कैश-फॉर-स्कूल नौकरी मामला : ईडी ने अस्पताल से सुजय भद्रा पर मांगी मेडिकल रिपोर्ट
12-Dec-2023 4:37 PM
बंगाल कैश-फॉर-स्कूल नौकरी मामला : ईडी ने अस्पताल से सुजय भद्रा पर मांगी मेडिकल रिपोर्ट

कोलकाता, 12 दिसंबर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जो पश्चिम बंगाल में स्कूल-नौकरी के लिए नकद मामले के मुख्य आरोपी सुजय कृष्ण भद्र की सटीक चिकित्सा स्थिति के बारे में स्पष्ट नहीं है, ने अब राज्य संचालित एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों से एक विशेष चिकित्सा रिपोर्ट मांगी है।

सूत्रों ने कहा कि ईडी अधिकारियों द्वारा जो विशेष रिपोर्ट मांगी गई थी, वह कोरोनरी धमनी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) पोत पर है, ताकि यह पता चल सके कि इस साल अगस्त में अपनी बाईपास सर्जरी पूरी होने के चार महीने बाद भी आरोपी को भर्ती क्यों रहना पड़ा।

सूत्रों ने यह भी कहा कि एस.एस.के.एम. से विशेष रिपोर्ट मिलने के बाद. अधिकारियों के अनुसार, ईडी के अधिकारी इस मामले में भ्रम को दूर करने के लिए किसी केंद्र संचालित अस्पताल के संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से इसकी जांच कराने की योजना बना रहे हैं।

वहीं, ईडी ने एसएसकेएम के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में सुरक्षा और निगरानी मजबूत करने का फैसला किया है। पिछले हफ्ते ईडी अधिकारियों के अनुरोध के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने अपने दो सशस्त्र कर्मियों को आईसीयू के सामने तैनात किया, जहां भद्रा अब भर्ती हैं।

अब, मंगलवार से ईडी ने केबिन में 24 घंटे के लिए रोटेशन के आधार पर अपने दो अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है, ताकि आईसीयू के बेड नंबर 18, जहां भद्रा को रखा गया है, से संबंधित पूरी गतिविधियों को चौबीस घंटे कड़ी निगरानी में रखा जा सके। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news