राष्ट्रीय

महादेव सट्टेबाजी मामला : रवि उप्पल दुबई में हिरासत में
13-Dec-2023 12:47 PM
महादेव सट्टेबाजी मामला : रवि उप्पल दुबई में हिरासत में

नई दिल्ली, 13 दिसंबर । महादेव ऑनलाइन बुक्स सट्टेबाजी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़े घटनाक्रम में, ऐप के मालिकों में से एक, रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात में दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों से ये जानकारी मिली है।

सूत्रों ने कहा कि उप्पल को भारतीय वित्तीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के आधार पर हिरासत में लिया गया।

हालांकि, ईडी के सूत्र चुप्पी साधे हुए हैं।

उप्पल की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी भी कर रही है।

ईडी ने इस साल अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष उप्पल और एक अन्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news