राष्ट्रीय

व्हाट्सएप पर अब चैट में मैसेज को पिन भी कर सकते हैं
13-Dec-2023 12:58 PM
व्हाट्सएप पर अब चैट में मैसेज को पिन भी कर सकते हैं

नई दिल्ली, 13 दिसंबर । मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने चैट में टेक्स्ट, पोल, इमेज और इमोजी सहित किसी मैसेज को पिन करने की सुविधा लॉन्च की है - एक समय में केवल एक चैट को।

यह फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है। पिन किए गए मैसेज से समूह या किसी व्यक्तिगत चैट में महत्वपूर्ण संदेशों को आसानी से हाइलाइट कर सकते हैं।

“यह यूजरों का समय बचाने में मदद करता है ताकि वे समय पर मैसेज अधिक आसानी से खोज सकें। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, सभी संदेश प्रकार जैसे टेक्स्ट, पोल, छवि, इमोजी और बहुत कुछ को पिन किया जा सकता है और वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।

किसी संदेश को 'पिन' करने के लिए, आप संदेश पर देर तक प्रेस कर सकते हैं, और संदर्भ मेनू से 'पिन' का चयन कर सकते हैं।

पिन किए गए मैसेज की अवधि चुनने के लिए एक बैनर दिखाई देगा - 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन)।

कंपनी ने कहा, “सात दिन डिफ़ॉल्ट विकल्प है। ग्रुप चैट में व्यवस्थापकों के पास यह चुनने का विकल्प होता है कि क्या सभी सदस्य या केवल एडमिन किसी मैसेज को पिन कर सकते हैं।”

टेलीग्राम और आईमैसेज पहले से ही यह विकल्प प्रदान करते हैं। (आईएएनएस)। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news