राष्ट्रीय

लोक सभा की सुरक्षा में चूक मामले में आठ पार्लियामेंट स्टाफ सस्पेंड
14-Dec-2023 12:23 PM
लोक सभा की सुरक्षा में चूक मामले में आठ पार्लियामेंट स्टाफ सस्पेंड

नई दिल्ली, 14 दिसंबर । लोक सभा की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आठ पार्लियामेंट स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है।

लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में चल रही उच्चस्तरीय जांच में प्रारंभिक स्तर पर जहां-जहां खामियां और गलतियां नजर आई है उस आधार पर इन आठ पार्लियामेंट स्टॉफ को निलंबित कर दिया गया है।

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने गुरुवार को 13 दिसंबर की संसद की सुरक्षा चूक की जांच के लिए पुलिसिंग, सुरक्षा और कानून में अनुभव वाले सदस्यों वाली संसद की एक संयुक्त समिति के गठन की मांग की है।

एक्स पर एक पोस्ट में, तिवारी ने कहा, "13 दिसंबर, 2023 की घटनाओं की समवर्ती जांच के लिए पुलिस, सुरक्षा और कानून में पूर्व अनुभव रखने वाले सदस्यों से युक्त संसद की एक संयुक्त समिति गठित की जानी चाहिए।" (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news