राष्ट्रीय

झारखंड में कोयले से लदे 54 ट्रक जब्त
26-Dec-2023 4:51 PM
झारखंड में कोयले से लदे 54 ट्रक जब्त

धनबाद (झारखंड), 26 दिसंबर (भाषा) बिहार जा रहे कोयला लदे 50 से अधिक ट्रकों को कोयले की ढुलाई के लिए वैध दस्तावेज नहीं होने के आरोप में झारखंड के धनबाद जिले में जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि लगभग 1,350 टन कोयला ले जा रहे ट्रकों को धनबाद प्रशासन के एक विशेष अभियान के तहत जब्त किया गया। यह अभियान रविवार रात 11 बजे से शुरू होकर सोमवार तड़के साढ़े चार बजे तक चला।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि जिला खनन कार्य बल ने जी टी रोड पर तोपचाची क्षेत्र में कुल 44 और हरिहरपुर इलाके में 10 ट्रक को जब्त किया।

इसमें बताया गया कि इन 54 ट्रकों के पास कोयले की ढुलाई के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे।

धनबाद के उपायुक्त बरुण रंजन ने कहा, ‘‘जिले में कोयला, रेत और खनिजों के अवैध खनन, भंडारण और ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्य बल के जवानों ने पांच चालकों और एक सहायक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन 48 ट्रक चालक फरार हो गए।

मामले की जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news