ताजा खबर

राहुल गांधी क्यों बोले- 'प्रधानमंत्री की ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है'
31-Dec-2023 2:12 PM
राहुल गांधी क्यों बोले- 'प्रधानमंत्री की ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है'

विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शनिवार को रखकर अपना विरोध ज़ाहिर किया.

कुछ दिन पहले ही विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को खुला ख़त लिखकर पुरस्कार लौटाने की बात की थी.

विनेश ने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश की थी. मगर दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी.

अब राहुल गांधी ने विनेश के पुरस्कार लौटाने का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है.

राहुल गांधी ने लिखा, ''देश की हर बेटी के लिये आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद. आज क्या एक ‘घोषित बाहुबली’ से मिलने वाले ‘राजनीतिक फायदे’ की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई?''

राहुल लिखते हैं, ''प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है.''

कुछ दिन पहले राहुल गांधी बजरंग पुनिया और प्रियंका गांधी साक्षी मलिक से मिलने पहुंची थीं.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ हुए विरोध प्रदर्शनों का मुख्य चेहरा विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया थे.

बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

दिसंबर 21 को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव संपन्न हुए थे जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी माने जाने वाले संजय सिंह को 47 वोटों में से 40 वोट मिले थे.

हालांकि 24 दिसंबर को खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व वाले कुश्ती संघ के पैनल को निलंबित कर दिया था. (bbc.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news