ताजा खबर

31वीं राष्ट्रीय जूनियर फैंसिंग शुरू नॉक आउट दौर में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी
31-Dec-2023 7:58 PM
 31वीं राष्ट्रीय जूनियर फैंसिंग शुरू नॉक आउट दौर में  छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी

रायपुर, 31 दिसंबर। राजधानी में आज से 31 वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग बालक-बालिका प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें 26 राज्यों के 536 बालक-बालिकाएं भाग ले रहीं हैं। मार्च पास्ट में   मुख्य अतिथि  विधायक  मोतीलाल साहू ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजीव मेहता (महासचिव ,भारतीय तलवारबाज़ी  महासंघ) एवं विशेष अथिति राजपाल सिंह त्यागी पूर्व आई ए एस को सलामी दी। खिलाड़ियों को शपथ छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय खिलाडी रश्मान कौर धीमान ने दिलाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक  नन्द कुमार साहू , छत्तीसगढ़ लान टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, बशीर अहमद खान महासचिव छत्तसीगगढ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन, समीर खान, महासचिव छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ, रजिया खान, अध्यक्ष आयोजन समिति, शैख़ आसिफ सहसचिव आयोजन  समिति, कमल रुपरेल सहसचिव आयोजन समिति, निखिल कुमार जम्भुलकर सहसचिव, आयोजन समिति, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष  राम प्रताप गुप्ता, आयोजन समिति के सदस्य व्ही जॉनसन सोलोमन, मोहनीश वर्मा सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 आज फॉयल के व्यक्तिगत मुकाबले महिला वर्ग में हुए । इसमे छत्तीसगढ़ की तीन खिलाडियों युक्ति दुबे ,दीपांशी नेताम ,भूमिका  साहू ने लीग में शानदार प्रदर्शन करते  हुए   नॉक आउट दौर में प्रवेश किया ।इनमें  अपने प्रारम्भिक मुकाबले युक्ति दुबे ने तृशा तिवारी उत्तर  प्रदेश को 5 -0  से हराया ,सोनाली पटेल ओडिशा को 5 -0 से  एवं गुजरात को 5 -4 से   हरा कर  नॉक आउट  दौर पहुंची ,दीपांशी नेताम झारखण्ड ,ओडिशा ,राजस्थान ,एम पी ,और पंजाब को हरा क्र पल टॉप कर नाक आउट पहुंची। भूमिका साहू ने उत्तर प्रदेश ,आंध्र प्रदेश ,एवं बिहार को हराकर नॉक  दौर में पहुंची है ,माया साहू ने मणिपुर को हराया।  बालक वर्ग में  व्यक्तिगत मुकाबले में छत्तीसगढ़  के हिमांशु नेताम ,ईशान जायसवाल ,जानर्दन साहू ने नॉक ऑउट दौर में प्रवेश किया।  आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के सहायक सचिव  अखिलेश दुबे ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news