ताजा खबर

इंटरनेशनल कोर्ट में दक्षिण अफ्रीका की दलीलों का इसराइल ने दिया जवाब
13-Jan-2024 9:38 AM
इंटरनेशनल कोर्ट में दक्षिण अफ्रीका की दलीलों का इसराइल ने दिया जवाब

इसराइल ने हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से मांग की है कि वो दक्षिण अफ्रीका के लाए गए मुक़दमे को खारिज कर दे.

इस मुक़दमे में दक्षिण अफ्रीका ने इसराइल पर आरोप लगाया है कि वो ग़ज़ा में फलस्तीनियों लोगों का नरसंहार कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी अदालत में इसराइल के ख़िलाफ़ चल रहे इस मुक़दमे की सुनवाई का आज दूसरा और आख़िरी दिन है.

इसराइली विदेश मंत्रालय के सलाहकार ताल बेकर ने आईसीजे से कहा है कि इस मामले में दक्षिण अफ्रीका ने एक बेहद विकृत तथ्यात्मक और कानूनी तस्वीर पेश की है.

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की मांग का मतलब है कि इसराइल अपनी रक्षा ही नहीं कर सके.

गुरुवार की सुनवाई के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने इसराइल पर ये आरोप लगाया कि उसका शीर्ष नेतृत्व ग़ज़ा में फलस्तीनी लोगों के नरसंहार के इरादे से काम कर रहा है.

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीजे से ये भी मांग की है कि वो इसराइल को ग़ज़ा में अपनी सैनिक कार्रवाई बंद करने और फलस्तीनी लोगों की सुरक्षा करने का निर्देश दे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news