राष्ट्रीय

मैं जीवित हूं : पूनम पांडे ने सर्विकल कैंसर से मौत की खबरों के बाद कहा
03-Feb-2024 4:24 PM
मैं जीवित हूं : पूनम पांडे ने सर्विकल कैंसर से मौत की खबरों के बाद कहा

मुंबई, 3 फरवरी  सर्विकल (गर्भाशय से संबंधित) कैंसर से अपनी मौत की खबरों के बीच अभिनेत्री पूनम पांडे ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके जानकारी दी कि वह अभी ‘‘जीवित’’ हैं।

इसके साथ ही एक दिन पहले आयी उनकी मौत की खबर फर्जी निकली। अभिनेत्री तथा उनकी टीम ने सर्विकल कैंसर के बारे ‘‘अहम जागरूकता’’ फैलाने के लिए यह कदम उठाया। उनकी मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर गंभीर बहस छिड़ गयी थी।

कई मीडिया संगठनों ने पूनम पांडे की मौत की खबर दी थी लेकिन ‘पीटीआई-भाषा’ ने अपनी खबरों में कभी उनकी मौत की पुष्टि नहीं की।

पूनम पांडे (32) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, ‘‘मुझे आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा- मैं यहां हूं, जीवित हूं। मुझे सर्विकल कैंसर नहीं हुआ है लेकिन दुखद रूप से इसने हजारों महिलाओं की जान ली है जिनके पास इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं है।’’

अपने बयानों से 2011 में चर्चा में आने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह इस बीमारी के बारे में ‘‘अहम जानकारी’’ प्रसारित करके यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि हर एक महिला को इस बीमारी से निपटने के बारे में पता हो।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी असर और सर्विकल कैंसर से मौत को खत्म करें।’’

इसके बाद एक वीडियो में पांडे ने इस कदम के लिए माफी मांगी लेकिन कहा कि वह इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को मैंने ठेस पहुंचायी है, मैं उनसे माफी मांगती हूं। मेरा मकसद : लोगों को यह बताना था कि हम सर्विकल कैंसर के बारे में पर्याप्त चर्चा नहीं कर रहे हैं।’’

पांडे ने कहा कि ‘‘सर्विकल कैंसर से उनके निधन की खबर ने काफी हद तक उद्देश्य पूरा कर दिया।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि आपको इस खबर से कितना बुरा लगा होगा लेकिन मैं आपसे इस बीमारी पर भी विचार करने का अनुरोध करती हूं। इस कदम पर अपनी राय देने से पहले मैं आपसे दुनियाभर में महिलाओं के लिए पैदा हो रही चिंताजनक स्थिति पर गौर करने का अनुरोध करती हूं। इस मुद्दे को लेकर जागरूकता का अभाव ही वह वजह है जिसके कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा।’’

उनकी मौत की खबर तब आयी जब एक दिन पहले ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के अपने अंतरिम बजट में घोषणा की कि सरकार सर्विकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष के आयु वर्ग की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी।

पांडे ने कहा, ‘‘एक दिन पहले ही केंद्रीय बजट में भी इस बीमारी का उल्लेख किया गया था लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि केवल कुछ ही लोग इसके लिए पंजीकरण करेंगे। यह हैरानी भरा है कि इतनी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रेस का ध्यान खींचने में नाकाम रही जब तक कि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से मेरी मौत की खबर के साथ कहानी में मोड़ नहीं आया था।’’

अभिनेत्री की प्रचार टीम ने शुक्रवार को उनके निधन की सूचना दी थी लेकिन उनकी मौत कब हुई, कहां हुई इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।

पांडे सुर्खियों में आने के लिए पहले भी इस तरह के कदम उठा चुकी हैं। पांडे अपने इस बयान से चर्चा में आई थीं कि अगर भारत 2011 का क्रिकेट विश्व कप जीतेगा, तो वह अपने कपड़े उतार देंगी।

पांडे के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में शुक्रवार को उनके निधन के बारे में सूचना दी गई। बयान में कहा गया था, ‘‘यह सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्विकल कैंसर के कारण खो दिया है। हर जीवित व्यक्ति जो कभी भी उसके संपर्क में आया, उससे वह बेहद प्यार, स्नेह से मिलीं।’’

इस संदेश पर संदेह तब पैदा हुआ, जब इंस्टाग्राम पर कई फॉलोअर्स ने कहा कि यह खबर फर्जी हो सकती है, क्योंकि पांडे को आखिरी बार महज तीन दिन पहले गोवा में देखा गया था और उससे पहले भी अक्सर देखा गया था।

पांडे के बारे में दिन भर कयास लगाए जाने के बीच ‘‘लॉक अप’’ में उनके सह-प्रतियोगी फारुकी और होस्ट कंगना रनौत ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की संस्था ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर’ (आईएआरसी) के अनुसार, भारत में महिलाओं में सर्विकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है और नए कैंसर के मामलों में इस कैंसर की हिस्सेदारी लगभग 18 प्रतिशत है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news