राष्ट्रीय

डीएमके चुनाव घोषणापत्र समिति सोमवार से तमिलनाडु का दौरा करेगी
04-Feb-2024 3:50 PM
डीएमके चुनाव घोषणापत्र समिति सोमवार से तमिलनाडु का दौरा करेगी

चेन्नई, 4 फरवरी । डीएमके चुनाव घोषणापत्र समिति सोमवार से 23 फरवरी तक तमिलनाडु का दौरा करेगी।

यह यात्रा 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप देने से पहले आम जनता के विचार जानने के लिए है।

द्रमुक (डीएमके) अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को एक बयान में कहा कि घोषणापत्र समिति राज्य के सभी वर्गों के लोगों से मिलेगी।

इसमें शिक्षाविद्, मछुआरे, कृषक, छोटे उद्यमी, प्रवासी श्रमिक, उद्योगपति, छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। 11 सदस्यीय समिति सोमवार को थूथुकुडी का दौरा करेगी।

समिति 5 फरवरी को तूतीकोरिन और 6 फरवरी को कन्याकुमारी का दौरा करेगी। समिति के इन शहरों में पहुंचने से पहले, उनके अभियान का स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जाएगा और संबंधित जिला सचिव लोगों के लिए याचिकाएं जमा करने के लिए स्थल की व्यवस्था करेंगे।

गौरतलब है कि डीएमके ने तमिलनाडु की सभी 39 सीटें और पुडुचेरी की एकमात्र सीट जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं पर दबाव डाला है।

2019 के लोकसभा चुनावों में, डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस (एसपीए) ने 39 में से 38 सीटें जीतीं थी। वह एकमात्र सीट थेनी में हारी जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन अन्नाद्रमुक के ओ.पी. रवींद्रनाथन से हार गए।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news