राष्ट्रीय

टीडीपी विधायकों ने 'बाय-बाय जगन' नारे के साथ विधानसभा तक किया मार्च
05-Feb-2024 1:37 PM
टीडीपी विधायकों ने 'बाय-बाय जगन' नारे के साथ विधानसभा तक किया मार्च

अमरावती, 5 फरवरी । आंध्र प्रदेश में विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायकों ने तख्तियां लेकर और 'बाय-बाय जगन' के नारे लगाते हुए सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के लिए विधानसभा भवन तक पहुंचने के लिए रैली निकाली।

हाथों में बैनर और तख्तियां लिए टीडीपी विधायकों ने विधानसभा की ओर मार्च किया। नारे लगाने वाले विधायकों का नेतृत्व टीडीपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष किंजरापु अचेन नायडू ने किया।

तख्तियों के जरिए टीडीपी विधायकों ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार के अधूरे वादों को उजागर करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “विशेष श्रेणी का दर्जा कहां है? "क्या आपने पोलावरम पूरा कर लिया है?" "कडप्पा स्टील प्लांट कहां है?"

रैली जब विधानसभा गेट पर पहुंची, तो पुलिस ने रोक दिया। टीडीपी विधायकों ने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई, इससे तीखी बहस हुई। बाद में सत्र में विधायक शामिल हुए।

विधायकों में अभिनेता एन. बालकृष्ण भी शामिल हैं, जो टीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के बहनोई हैं।

विपक्ष के नेता नायडू 2021 से विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं। वाईएसआरसीपी के कुछ विधायकों द्वारा उनकी पत्नी के कथित अपमान से आहत होकर, उन्होंने तब तक सत्र में भाग नहीं लेने की कसम खाई है, जब तक वाईएसआरसीपी शासन जारी रहेगा।

वर्तमान विधानसभा को कौरव सभा कहने वाले नायडू ने अगला चुनाव जीतकर सत्ता में लौटने के बाद ही विधानसभा में लौटने का संकल्‍प लिया है।

बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर के विधानसभा और परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के साथ हुई। यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र होने की संभावना है।

अगले कुछ महीनों में राज्य विधानसभा और लोकसभा के एक साथ चुनाव होने हैं।

वाईएसआरसीपी 2019 में 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 सीटें जीतकर सत्ता में आई। उसने 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी जीती थीं।

(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news