राष्ट्रीय

शिमला के पास भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत
06-Feb-2024 1:16 PM
शिमला के पास भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत

शिमला, 6 फरवरी  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन की घटना तड़के साढ़े तीन बजे जुंगा रोड पर एक ‘स्टोन क्रशर’ (पत्थर काटने की मशीन) के पास हुई, जिसमें मूल रूप से बिहार निवासी राकेश (31) और राजेश (40) की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कुछ मजदूर उस दो मंजिला इमारत में सो रहे थे जो भूस्खलन के कारण ढह गई। घटना में पांच मजदूर तो बाल-बाल बच गए लेकिन दो लोग मलबे में फंस गए।

शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शवों को मलबे से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान करीब एक घंटे चला।

उपायुक्त एवं उपमंडल अधिकारी (एसडीएमशिमला ने घटनास्थल का दौरा किया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news