राष्ट्रीय

'जन स्पंदन' कार्यक्रम में सीएम सिद्धारमैया से शिकायत करने हजारों जुटे
08-Feb-2024 1:34 PM
'जन स्पंदन' कार्यक्रम में सीएम सिद्धारमैया से शिकायत करने हजारों जुटे

बेंगलुरु, 8 फरवरी। राज्य भर से हजारों लोग गुरुवार को 'जन स्पंदन' कार्यक्रम में भाग लेने और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी शिकायतें सौंपने के लिए बेंगलुरु के विधान सौध में पहुंचे।

यह सीएम सिद्धारमैया के नेतृत्व में दूसरा मेगा पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम है। सीएम कार्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "पिछली रात से ही दूर-दराज के इलाकों से लोगों का आना शुरू हो गया था। जैसे ही सुबह भीड़ जुटनी शुरू हुई, आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया निर्धारित समय से पहले सुबह 8:30 बजे शुरू हो गई।"

राजस्व विभाग काउंटर पर उम्मीद से अधिक लोगों की भीड़ को देखते हुए, आयोजकों ने राजस्व विभाग के आवेदकों के लिए एक अतिरिक्त काउंटर खोला और बैठने की व्यवस्था की।

बेंगलुरु सेंट्रल डीसीपी शेखर ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 936 कर्मियों को तैनात किया। इसमें आयोजन स्थल पर तैनात आठ एसीपी, 23 इंस्पेक्टर, 58 सब-इंस्पेक्टर, 205 पुलिस कांस्टेबल, 142 डब्ल्यूपीसी और 500 होम गार्ड शामिल थे।

सीएम सिद्धारमैया शाम 6 बजे तक जन स्पंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. राज्य सरकार ने सभी उपस्थित लोगों के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news