राष्ट्रीय

24 घंटे में शांति बहाल नहीं हुई तो धारा 144 का उल्लंघन कर संदेशखाली पहुंचेंगे: सुवेंदु अधिकारी
10-Feb-2024 4:38 PM
24 घंटे में शांति बहाल नहीं हुई तो धारा 144 का उल्लंघन कर संदेशखाली पहुंचेंगे: सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता, 10 फरवरी । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि राज्यपाल आनंद बोस अगले 24 घंटों में हिंसाग्रस्त संदेशखाली में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए ठोस कदम उठायें अन्यथा वह धारा 144 का उल्लंघन करेंगे और संदेशखाली में भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

विधानसभा से शनिवार को वॉकआउट करने के बाद अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायक सीधे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के साथ बैठक की।

नेता प्रतिपक्ष ने बैठक के बाद कहा, “राज्य प्रशासन और पुलिस वहां के स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायतों से पैदा हुए स्थानीय लोगों के सहज आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है।

“किसी भी कीमत पर हम पुलिस को स्थानीय लोगों के उस लोकतांत्रिक और सहज आंदोलन को दबाने की अनुमति नहीं देंगे। हमने राज्यपाल से 24 घंटे के भीतर संदेशखाली में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है। अन्यथा, भाजपा विधायक सोमवार को विधानसभा परिसर में इकट्ठा होंगे और वहां से संदेशखाली जाएंगे, भले ही हमें वहां धारा 144 का उल्लंघन करना पड़े।”

उन्होंने राज्य प्रशासन को सोमवार को संदेशखाली पहुंचने से रोकने की चुनौती भी दी।

उन्होंने कहा, “अगर पुलिस चाहे तो वह हमें गिरफ्तार कर सकती है। लेकिन हम सोमवार को संदेशखाली पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

जब वह मीडिया से बात कर रहे थे, तब अन्य भाजपा विधायकों ने संदेशखाली में धारा 144 लगाने के लिए गजट अधिसूचना की प्रतियाँ जलानी शुरू कर दी।

संदेशखाली के दो ब्लॉकों की 16 पंचायतों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

सामान्य स्थिति बहाल होने तक उस क्षेत्र में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

रैपिड एक्शन फोर्स और लड़ाकू बल के कर्मियों सहित एक विशाल पुलिस दल इलाके में गश्त कर रहा है। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, संदेशखाली की सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं क्योंकि सभी दुकानें बंद हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news