राष्ट्रीय

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए 'चाणक्य' से लेंगे मार्गदर्शन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
11-Feb-2024 1:28 PM
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए 'चाणक्य' से लेंगे मार्गदर्शन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बेंगलुरु, 11 फरवरी । कर्नाटक भाजपा इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने रविवार को कहा कि पार्टी नेता गृह मंत्री अमित शाह - जिन्हें भारतीय राजनीति के चाणक्य के रूप में जाना जाता है - का मार्गदर्शन लेंगे और आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान दक्षिणी राज्य को जीतने के लिए उसी के अनुसार रणनीति बनाएंगे।

विजयेंद्र ने मैसूर में मीडियाकर्मियों से कहा, “उन्हें चाणक्य के नाम से जाना जाता है। हम कर्नाटक में लोकसभा चुनाव कैसे जीतें, इस पर उनसे सुझाव और मार्गदर्शन मांगेंगे।"

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाना गृह मंत्री अमित शाह का मुख्य एजेंडा होगा, जो रविवार सुबह कर्नाटक पहुंचे हैं।

विजयेंद्र ने कहा कि राज्य की सभी 28 सीटें जीतने के लिए पूरी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “भाजपा और जद (एस) गठबंधन सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस गठबंधन पर भी चर्चा होगी।''

विजयेंद्र ने कहा, "अमित शाह सुबह 2.45 बजे मैसूरु पहुंचे। वह कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और मैसूरु क्लस्टर नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे, जिसमें चार लोकसभा सीटें शामिल हैं।"

मैसूर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का पैतृक स्थान है लेकिन शहर में आम चुनाव के दौरान लोगों ने भाजपा के पक्ष में जमकर वोट किया है।

विजयेंद्र ने कहा, “हमें चामराजनगर संसदीय सीट के लिए एक उम्मीदवार की तलाश करनी होगी क्योंकि वरिष्ठ नेता श्रीनिवास प्रसाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हमें सीट जीतनी है। जहां तक मांड्या सीट का सवाल है, ज्यादातर जद (एस) अपना उम्मीदवार उतार सकती है।''

उन्होंने कहा कि मांड्या के लिए भी अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली कोर कमेटी में भाजपा के साथ मतभेदों को सुलझा लिया जाएगा।

विजयेंद्र ने कहा, “राम मंदिर उद्घाटन और पीएम मोदी के जन-समर्थक एजेंडे का लोकसभा चुनाव पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। आगामी चुनावों के दौरान राष्ट्रीय कथा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।”

उन्होंने कहा कि हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा को झटका लगा है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता हार की कड़वी यादों को भूल चुके हैं और वे नई ऊर्जा के साथ आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

कांग्रेस के 'मेरा टैक्स, मेरा अधिकार' विरोध पर विजयेंद्र ने कहा कि यह सत्तारूढ़ सरकार की विफलताओं को छिपाने की चाल है।

उन्होंने कहा, "मेरा कर, मेरा अधिकार आंदोलन मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के नेतृत्व में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए रचा गया एक नया नाटक है।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news