राष्ट्रीय

बिहार : विश्वास मत के दौरान विपक्ष का 'वॉक आउट', सरकार के पक्ष में पड़े 129 वोट
12-Feb-2024 4:06 PM
बिहार : विश्वास मत के दौरान विपक्ष का 'वॉक आउट', सरकार के पक्ष में पड़े 129 वोट

पटना, 12 फरवरी । बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। वोटिंग के दौरान विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। इस दौरान सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 122 वोट चाहिए था।

दरअसल, 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग हटकर एनडीए के साथ सरकार बनाई थी। इसके बाद 12 फरवरी को सदन में विश्वास मत हासिल करना था।

हालांकि, इससे पहले राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 'खेला होगा' कहकर बिहार की सियासत को गर्म कर दिया। इसके बाद सभी दलों ने अपने विधायकों को एकजुट करने को लेकर मोर्चाबंदी शुरू कर दी थी।

कांग्रेस ने अपने विधायकों को पहले ही हैदराबाद भेज दिया तो राजद ने अपने विधायकों को तेजस्वी आवास पर दो दिनों तक रोके रखा। भाजपा भी अपने विधायकों को कार्यशाला के नाम पर बोध गया ले गई।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news