राष्ट्रीय

बिहार रास चुनाव : राजग के तीन और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया
14-Feb-2024 4:41 PM
बिहार रास चुनाव : राजग के तीन और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया

पटना, 14 फरवरी  बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें से तीन सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और एक कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल है।


राज्यसभा की द्विवार्षिक चुनाव के तहत बिहार की छह सीट पर चुनाव होना है।

कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उम्मीदवार बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा किए जाने के कुछ मिनटों के भीतर विधानसभा सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंह के बारे में माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी दूसरा कार्यकाल देगी।

नामांकन पत्र दाखिल करते समय सिंह के साथ बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के विधायकों सहित ‘महागठबंधन’ के घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।



इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संजय कुमार झा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य के शीर्ष राजग नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बिहार विधान परिषद के 2019 से सदस्य रहे संजय झा 2019 से 28 जनवरी, 2024 तक राज्य के जल संसाधन मंत्री थे। 28 जनवरी 2024 को जदयू ने ‘महागठबंधन’ से नाता तोड़ लिया था।

अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शकील अहमद खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष (अखिलेश प्रसाद सिंह) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय उनके साथ राजद और भाकपा माले के विधायकों सहित महागठबंधन के घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे।’’

अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे पुनः राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खरगे जी एवं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। जिस प्रकार से मैं कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आया हूं, उसी निष्ठा से मैं आगे भी करता रहूंगा। साथ ही साथ मुझे मजबूत बनाने वाले मेरे सारे कार्यकर्ता, समर्थक और अभिभावकों को मैं धन्यवाद करता हूं।’’

जदयू के संजय झा की उम्मीदवारी की घोषणा पार्टी ने मंगलवार को की थी।

अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद झा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज मेरे जीवन का एक बेहद अहम एवं सौभाग्यपूर्ण दिन है!’’

उन्होंने कहा, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया जाना मेरे लिए अत्यंत सम्मान एवं गर्व की बात है। मैं अभिभूत हूं और सदैव कृतज्ञ रहूंगा। इस अवसर पर मैं अपनी पार्टी जनता दल युनाइटेड और इसके सभी आदरणीय नेतागण एवं लाखो कार्यकर्ता साथियों का भी हृदय से आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और अपना प्यार, स्नेह एवं आशीर्वाद दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खुशी के इस पल में मैं भारत की संसद के ऊपरी सदन में बिहार और इसके लोगों की आवाज बनने के इस प्रतिष्ठित कार्य के साथ आने वाली बड़ी जिम्मेदारी को भी समझता हूं। पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हम सब के मार्गदर्शक नीतीश कुमार जी की दूरदृष्टि, राजनीतिक सूझ-बूझ तथा उत्कृष्ट शासन कौशल से काफी कुछ सीखने को मिला है और नयी पारी में भी उनके द्वारा स्थापित मूल्यों एवं आदर्शों को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

राज्यसभा के इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

बिहार में राज्यसभा की छह सीटों के लिए होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ राजग ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। शेष दो सीटों पर लालू प्रसाद यादव की राजद द्वारा उम्मीदवार उतारने की संभावना है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और अशफाक करीम का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news