राष्ट्रीय

राज्यसभा चुनाव: भाजपा के चार और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने मध्य प्रदेश से नामांकन पत्र दाखिल किया
15-Feb-2024 4:38 PM
राज्यसभा चुनाव: भाजपा के चार और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने मध्य प्रदेश से नामांकन पत्र दाखिल किया

भोपाल, 15 फरवरी केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित सभी चार भाजपा उम्मीदवारों और एक कांग्रेस उम्मीदवार ने इस महीने के अंत में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुरुगन, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, मप्र भाजपा महिला इकाई की प्रमुख माया नारोलिया और उज्जैन स्थित वाल्मिकी धाम आश्रम के प्रमुख उमेश नाथ महाराज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में यहां राज्य विधानसभा परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल सहित अन्य मंत्री उपस्थित थे।

इससे पहले, यादव ने 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए राज्य की राजधानी भोपाल पहुंचने पर उमेश नाथ महाराज और मुरुगन का स्वागत किया।

चुनाव आयोग ने 29 जनवरी को मप्र की पांच सीट समेत 15 राज्यों की 56 सीट पर राज्यसभा चुनाव की तारीख जारी की थी।

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भाजपा उम्मीदवारों के साथ विधानसभा परिसर जाने से पहले यादव ने भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, "वाल्मीकि धाम के प्रमुख सामाजिक सद्भाव के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में उतारकर एक बड़ा संदेश दिया है।"

उन्होंने इस अवसर पर मुरुगन, नारोलिया और गुर्जर को भी बधाई दी और उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति से न केवल राज्यसभा बल्कि राज्य को भी फायदा होगा। मोहन यादव ने उन्हें नामांकित करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह, जो राज्य पार्टी इकाई के कोषाध्यक्ष हैं, ने भी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। (भाषा) 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news