खेल

प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर लगी चोट
18-Feb-2024 2:49 PM
प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर लगी चोट

ढाका, 18 फरवरी । बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस के साथ प्रशिक्षण सत्र के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद चटगांव के अस्पताल ले जाया गया है।

मुस्तफिजुर अपने गेंदबाजी मार्क के करीब थे, जब लिटन दास का एक शॉट उन्हें लगा, जो पास के नेट में बल्लेबाजी कर रहे थे।

क्रिकबज के अनुसार, मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लग गई और खून बहने लगा। मुस्तफिजुर को स्टैंडबाय एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह घटना तब हुई जब बगल के नेट में बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास ने एक ऐसा शॉट मारा जिससे मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लग गई।

सीटी स्कैन से पता चला कि अंदरूनी तौर पर कोई खून नहीं बह रहा है। टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम साजल ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि मुस्तफिजुर के सिर पर चोट लगी थी, जिसका इलाज कंप्रेशन बैंडेज से किया गया था।

उन्हें घाव में टांके लगाने के लिए एक सर्जिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और वर्तमान में कोमिला विक्टोरियंस टीम के फिजियो द्वारा उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news